गलती : द मिस्टेक  भाग 31

  • 3k
  • 1.6k

भौमिक इस केस को लेकर काफी परेशान हो रहा था, क्योंकि उसे कत्ल और कातिल के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। विशाल और उसके दोस्तों से भी दोबारा पूछताछ के बाद भी उसके हाथ खाली ही थे। अब उसकी एकमात्र उम्मीद सुदीप शाह ही था। वो ना सिर्फ हवेली का मालिक था, बल्कि डॉ. अविनाश सक्सेना का दोस्त भी था। भौमिक को उम्मीद थी कि सुदीप शाह कोई ऐसी बात बता सके, जिससे केस आगे बढ़ सके। ऑफिस में काफी देर रहने के बाद भौमिक अपने घर के लिए निकल गया था। भौमिक के जाने के