गलती : द मिस्टेक  भाग 29

  • 3.1k
  • 1.7k

भौमिक की बात पर सहमति जताते हुए परमार ने कहा- ठीक है सर। इस बार बच्चे हमें कुछ बता सके तो ज्यादा बेहतर होगा। मैं कल ही सभी को बुला लेता हूं। इसके बाद भौमिक और परमार दोनों ही ऑफिस से निकल जाते हैं। अगले दिन भौमिक के ऑफिस पहुंचने से पहले ही परमार ने विशाल और उसके दोस्तों को बुला लिया था। उनके साथ उनके माता-पिता भी आए हुए थे। कुछ ही देर में भौमिक भी ऑफिस पहुंच गया था। भौमिक अपने केबिन में पहुंचा और उसके पीछे से परमार भी केबिन में आ गया था। हां परमार क्या