गलती : द मिस्टेक  भाग 27

  • 3.5k
  • 2k

मतलब यह है सर कि कुछ लोग उसे अच्छा इंसान नहीं मानते थे। लोगों का कहना था कि वो कुछ पागल से हो गए थे। कभी भी किसी पर भी गुस्सा करने लग जाते थे। कई बार ऑपरेशन करते हुए मरीज को बेहोश नहीं करते थे। कई बार मरीजों से कहते थे कि मैं तुम्हें बिना ऑपरेशन के ही ठीक कर दूंगा। कई बार मरीजों के ऑपरेशन करने से ही मना कर देते थे। कभी कई दिनों तक हॉस्पिटल ही नहीं आते थे। परमार ने भौमिक की बात का जवाब देते हुए कहा। मतलब मैं कुछ ठीक से नहीं समझा।