गलती : द मिस्टेक  भाग 24

  • 3.4k
  • 2k

हां वैसे तुम्हारी बात में वजन तो हैं। भौमिक ने परमार की बात पर सहमति जताते हुए कहा। हां सर, बस कत्ल का मकसद पता नहीं चल रहा है। परमार ने कहा। वो भी पता चल जाएगा परमार। तुम अब एक काम करो डॉ. अविनाश के बारे में पता करो। वो कौन था, क्या करता था, कैसे करता था। उसकी पूरी जन्म कुंडली निकालो। उसके दोस्त, उसके दुश्मन, उसके परिवार से जुड़े लोग। डॉक्टर और उसकी फैमिली से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात हमें पता होना चाहिए। भौमिक ने कहा। पर सर मुझे एक