गलती : द मिस्टेक  भाग 12

  • 3.6k
  • 2.2k

भौमिक और परमार चार घंटे से भी अधिक समय तक हवेली में रहे और कातिल के संबंध में सुराग तलाशते रहे परंतु उन्हें कोई सुराग नजर नहीं आया था। जब कोई सुराग नहीं मिला तो दोनों हवेली से निकल गए थे। अगले दिन भौमिक फिर अपने ऑफिस में था और परमार उसके सामने बैठा हुआ था। भौमिक ने परमार से कहा- परमार कल हम चार घंटे से भी ज्यादा समय तक हवेली में रहे उस हॉल और उस कमरे का हर चप्पा हमने छान मारा परंतु कातिल के संबंध में एक भी सुराग हाथ नहीं लगा। परमार ने भौमिक की