गलती : द मिस्टेक  भाग 7

  • 4.2k
  • 2.7k

भौमिक ने फिर राजन से प्रश्न किया- तो राज ही तुम हवेली के अंदर जाकर देखते हो या बाहर ही चक्कर लगाकर अपने कमरे में चले जाते हो ? साहब यूं तो हवेली के बड़े गेट पर हम ताला लगा देते हैं और बाहर ही चक्कर लगाकर कमरे में चले जाते हैं। कल रात को हवेली में लोग थे, इसलिए हम हवेली में गए थे। नीचे के चारों कमरे अंदर से बंद थे। उपर का कमरा भी बंद था, परंतु वो थोड़ा सा खुला था। इसलिए हम उपर देखने के लिए चले गए थे। जब वहां जाकर देखा तो हम