फोटो वाली लड़की

  • 3.9k
  • 1.3k

राजन कालेज के बाहर एक पेड़ के नीचे आकर खड़ा हो गया।उसने जेब से फोटो निकालकर देखा।यह फोटो उसे कानपुर वाली मौसी ने भेजा था।राजन के एम सी ए करते ही उसकी नौकरी लग गयी और वह आगरा आ गया था।हमारे यहाँ आज भी ऐसा ही होता है।लड़के की नोकरी लगते ही उसके लिए रिश्ते आने लगते हैं।राजन के साथ भी ऐसा ही हुआ था।उसके नौकरी लगते ही लड़की वाले उसकी माँ के पास आने लगे थे।राजन की सरला मौसी कानपुर में रहती थी।उसकी जेठानी आगरा में रहती थी।जेठानी राधा की बेटी पारुल एम बी ए कर रही थी।राजन की