काला जादू - 7

  • 4.2k
  • 2k

काला जादू ( 7 )अगली सुबह आकाश , ज्योति और अश्विन हवन के लिए तैयार हो गए , उन सबने सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे , अश्विन और आकाश ने सफेद कुर्ते के साथ सफेद धोती पहनी हुई थी, जबकि ज्योति ने पीले बॉर्डर बाली सफेद सूती की साड़ी पहनी हुई थी। वह तीनों तैयार होकर हाॅल में आते हैं जहाँ प्रशांत पहले से ही सफेद धोती कुर्ता पहन कर हवन की तैयारियाँ कर रहा था , इसमें विंशती भी उसकी सहायता कर रही थी , विंशती ने आज पीला सलवार सूट पहना हुआ था जिसमें वह बहुत खूबसूरत