वज्र मणि

  • 2.4k
  • 1
  • 843

सतना मध्यप्रदेश का जनपद जहाँ माँ मैहर विराजती है जिन्हें माँ शारदे भी कहते है साथ ही साथ यह जनपद शुष्क पहाड़ों से घिरा है जिसके कारण यहां सीमेंट उद्योगों कि बहुतायत है गर्मी के दिन में पूरा सतना शहर ऐसा जलता है जैसे जलती भट्टी शतना में भी कुछ आदिवासी जन जातियां निवास करती है ।सतना से मैहर रोड पर मुख्य मार्ग से हटकर गांव है शिबली जहां कलचुरी जाती के आदिवासी लोंगो कि बहुलता है मेहनत मंजूरी करते अधिकतर परिवार अपना जीवन यापन करते है ।इसी गांव में पारस भी रहते है जो स्वभाव से बहुत सीधे और