Tanmay - In search of his Mother - 5

  • 7.7k
  • 2.7k

5 माँ की लाडले   राघव तो उसे ढांढस बंधाते हुए कुछ देर बाद चला  जाता है, मगर  तन्मय को अपने पापा का इंतज़ार है । उसके  पापा ने ड्रिंक  की हुई  है, हालाँकि वो नशे  में  नहीं  है, मगर  उसकी  आँखें  साफ़ बता रहीं  है कि अभिमन्यु  पीकर  आया है ।  अभिमन्यु  ने उसके  सिर  पर हाथ  फेरा  और  सोफे पर  बैठ गए । तन्मय  आज  कुक  क्या बनाकर गई  है ?   पता नहीं, मैंने अभी तक खाना नहीं खाया  ।   खा  लो बेटा, कल  स्कूल भी जाना है । कोई आया  तो नहीं  था?   इंस्पेक्टर