1पुलिस स्टेशन वह पुलिस स्टेशन में बैठा, पुलिस की दीवारों पर महात्मा गांधी, भीम रॉव अम्बेडकर और गंगाधर तिलक की तस्वीरों को लगातार देखा जा रहा है। उसकी पलकें झपक ही नहीं रहीं है। उसके मुरझाए हुए चेहरे पर असीम उदासी और भूरी आँखों में एक खालीपन है जो उसे उसकी उम्र से ज़्यादा बड़ा बना रहा है। दो कांस्टेबल उसे देखते हुए आपस में फुसफुसाने लगते है-- यार ! यह छोकरा रोज़ आ जाता है। बड़े साहब ने देख लिया तो गुस्सा करेंगे । तू सही कह रहा हैं, इसे साहब के आने से पहले भगा देते हैं। एक