धरती पर इंद्रधनुष -यूरोप यात्रा डायरी

  • 4.1k
  • 1.4k

अपने बारह दिवसीय यूरोपीय देशों की यात्रा ने मेरे घूमंतू मन के रोमांच को उन देशों में प्रकृत्ति के बिखरे अद्भुत रंग और उमंग से सराबोर कर दिया ! स्वर्ग की परिकल्पनाएं कितनी और कैसी भी की गई हों किन्तु सच मानिए कि अगर आप धरती पर स्वर्ग देखना और महसूस करना चाहते है तो यूरोपीय देशों की एक बार यात्रा अवश्य कीजिए ! दुनिया के मानचित्र पर अंकित इन देशों की प्राकृतिक सुन्दरता , उनका वैभवशाली अतीत और वहां के लोगों की जीवन शैली जब तक अपनी आँखों से नहीं देखी जाय उसकी परिकल्पना तक नहीं की जा सकती