यात्रा डायरी -नैमिष तीर्थ

  • 4.4k
  • 1.5k

अक्सर ज़िंदगी में ऐसा भी होता है कि आप दुनिया भर में घूमते रहते हो लेकिन अपने आसपास की मूल्यवान और गौरवशाली धरोहर से अनभिज्ञ होकर वहां नहीं जा पाते हो | ऐसा जानबूझ कर नहीं होता लेकिन होता अवश्य है | इसकी एक ख़ास वज़ह यह है कि आज हमलोग पब्लिसिटी और सोशल मीडिया की सूचनाओं से घूमने के स्थल का चयन करते हैं और पब्लिसिटी और सोशल मीडिया की पोस्ट व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखकर होती हैं |हाँ,एक बात और यह कि सरकार भी ऐसे स्थानों की पब्लिसिटी के प्रति उदासीन रहती है और ऐसे स्थलों को