अनाड़ी इज बेक - फिल्म रिव्यू

  • 4k
  • 1.3k

फिल्म अनाड़ी इज बेक का रिव्यू 24 नवंबर 2023 से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हिंदी फिल्म ‘ अनाड़ी इज बेक ‘ की बात करें तो आपसे एक प्रश्न करना पड़ेगा कि क्या आप हलके - फुल्के मूड में किसी प्रेम कहानी को परदे पर एंज्यॉय करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। इस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे आपने थोड़े - बहुत फेर बदल के साथ बहुत सी हिंदी फिल्मों में देखा होगा। फिल्म की नायिका की भूमिका ताजगी से भरपूर मिशिका चौरसिया ने जसप्रीत के रूप में निभाई है। जसप्रीत विदेश से भारत में अपने उस परिवार