वो माया है.... - 95

  • 2.3k
  • 918

(95) खबर रोज़ाना में छपी गिरफ्तारी की रिपोर्ट के बाद लोगों की उत्सुकता यह जानने में थी कि क्या पुलिस पुष्कर और चेतन की हत्या का केस सुलझाने के करीब है। शाहखुर्द पुलिस स्टेशन के बाहर कुछ स्थानीय अखबारों के रिपोर्टर जमा हुए थे। वह चाहते थे कि पुलिस इस विषय में उनके सवालों के जवाब दे। साइमन ने तय किया था कि वह खुद उन पत्रकारों से बात करेगा। उनके मन में उठ रहे सवालों को शांत करेगा। क्या कहना है इसकी रूपरेखा तैयार करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत करने पुलिस स्टेशन के बाहर आया। उसने कहा,"आप