वाजिद हुसैन की कहानी -मार्मिक सरला का प्रभाव कुछ ऐसा था कि लोग उसे सर्वगुण संपन्न लड़की मानते थे। उसकी सम्मोहक आंखों का जादू चल जाता तो कोई शायर शायरी लिखने लगता। उसके पापा के पास अकूत धन और संपत्ति थी। यह आश्चर्य की बात है - उसकी जब प्रसव के दौरान मृत्यु हूई तो उसके पंति को उसके कफन के लिए और उसकी नवजात बच्ची को अस्पताल की क़ैद से छुड़ाने के लिए चंदा करना पड़ा था जिसमें उसके पापा के पचास रुपये भी थे। हालांकि इस बात के बारे में उसके मुहल्ले में एक चर्चा फैली थी। उसके