बिल गेट्स

  • 11.6k
  • 3
  • 5.5k

अमेरिका के बिल गेट्स कई सालो तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके है। बचपन से ही कंप्यूटर और तकनीक से प्यार करने वाले गेट्स को एक काम से बेहद प्यार था वो था “उल्टे हाथ से लिखना।” अपने प्यार को उन्होंने आदत बनाया और आगे चलकर अपने उल्टे हाथ के बलपर माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी बनाकर दुनिया को नई राह दिखाई जिसके लिए विश्व आज भी उनका आभारी है।विलियम हेनरी गेट्स उर्फ़ बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल वाशिंगटन में हुआ था। स्कूल में उन्होंने लगभग सभी विषयों में खासकर गणित और विज्ञान में विशेष योग्यता प्राप्त