सिंगापुर और मलयेशिया की यात्रा

  • 4.3k
  • 1.6k

हम लखनऊ के लोग जहाँ भी जाते है अपना शहर लखनऊ,अदब की अपनी तहज़ीब भी संग साथ ले जाते हैँ. इसीलिए तो हम लखनऊ के लोग दूर से पहचान लिए जाते हैँ.... फिर भी दुनिया इतनी लम्बी इतनी चौड़ी, घूम घूम कर देखना और उसे देखते हुए सभी को घर बैठे दिखलाना अपना शौक है। ट्रेवल सीजन्स ग्रुप के साथ हम पति पत्नी ने 16 से 23 जुलाई तक 2023 तक सिंगापुर की सैर की। चलिए आपको भी वहाँ घुमा कर लाते हैं...लेकिन पहले सिंगापुर के बारे में कुछ जानकारी। दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे स्थिर अर्थव्यवस्थाओं में से