न्यूड विडियो कॉल और फ्रॉड

  • 4.5k
  • 1.8k

राहुल रात के खाने के लिए बैठा था और उसके मोबाइल पर किसी का मैसेज आया। राहुल ने मैसेज चेक किया। मैसेज पढ़ने के बाद राहुल अपने कमरे की तरफ जाने लगा। 'वह खाना अधूरा छोडकर क्यों जा रहा है?' राहुल की माँ ने पूछा। 'मैंने अधूरा नहीं छोडा, मैं जा रहा हूँ क्योंकि मेरा पेट भर गया है।' राहुल ने जवाब दिया। 'राहुल तु अब पहले से कम खाना खाता है। ऐसा नहीं चलेगा, अपनी थाली साफ कर और फिर जा।' अपनी मम्मी की बात सुने बिना राहुल अपने कमरे में चला गया. 'इस लड़के ने तो मुझे परेशान