शर्त-ए -सिफारिश

  • 5.6k
  • 1.9k

  लेखक -डॉ.सुनील जाधव  “महाराज, हम सारे उपाय कर, थक चुकें हैं | फिर भी हमें पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हो रही हैं | वैद्य के पास गये | जादू-मन्तर, टोना-टोटका, गंडा-तावीज, मन्दिर-मस्जिद, गिरजाघर - गुरुद्वारा प्रत्येक धर्म स्थल पर जा-जाकर मथा टेका, मन्नत माँगी पर मन्नत पूरी हुई ही नहीं | महाराज, लोगों ने पुत्र रत्न वाले बच्चों की फौज बना ली पर हमारी झोली सुनी की सुनी रह गयी | महाराज सारे दरवाजे बंद होने के बाद हम आपकी शरण में आये हैं | कृपया हमारी मदद कर दें |” पुत्र के आभाव से पीड़ित पति ने