बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 6

  • 6.8k
  • 2.4k

बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा- भाग 6पिछले भाग में आप सभी ने पढ़ा कि किस तरह मेरी बीवी ने मेरे ही सब्दों के जाल में इस तरह फसा दिया कि पहले मेरे नंबर पर कई मर्द फ़ोन करने लगे, कोई मुझे प्रिया समझ कर फ़ोन कर रहा था तो किसी के लिए मैं लता और पुष्पा बन गयाजब तंग आकर मैंने मोबाइल नंबर चेंज कर दिया पर रैंडम कॉल करने का सिलसिला रुका नही पर मुझे इतना पता चल गया कि इन् सबके पीछे मेरी बीवी ही थी क्योंकि नए नंबर की जानकारी सिर्फ उसे थी, दूसरों को नंबर