डी एन ए

  • 3.5k
  • 1
  • 1.1k

डी एन ए          कासिम ज़रकारी के घर आज लोगों की बहुत आवा-जाही थी , कारण था आज अचानक ही कासिम ज़रकारी का इन्तकाल हो गया था । कोई कह रहा था कि बडा ही नेक इंसान था ,तो कोई कह रहा थी कि सच मे वो अल्लाह का नेक बंदा था । ख़ैर अब उसे कब्रिस्तान लेकर जाने की तैैयारी चल रही थी । उसके दोनो बेटों ने उसे आखिरी गुसल करवाने के लिए दरवाज़ा बंद किया और गुसल करवाने लगे थे कि अचानक ही दोनो को जैसे कोई तेज़ बिजली का झटका लगा हो ,यह