वो माया है.... - 77

  • 3.2k
  • 1.6k

(77) आज विशाल का साइकोलॉजिकल टेस्ट था। उसके साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी। टेस्ट की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के इंतज़ाम थे। कमरे में विशाल एक कुर्सी पर बैठा था। बीच में एक मेज़ थी। उसके दूसरी तरफ डॉ. हिना सैयद बैठी थीं। उन्होंने प्रक्रिया शुरू करने का इशारा किया। उसके बाद विशाल से बोलीं,"मेरा नाम हिना सैयद है। मैं एक साइकोलॉजिस्ट हूँ। मैं तुमसे कुछ सवाल करूँगी। तुम्हें उसके जवाब देने होंगे। तुम तैयार हो।"विशाल ने कहा,"जी हम तैयार हैं.......""गुड....."डॉ. हिना ने उसे आश्वासन दिया कि उसे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।