गुलदस्ता - 10

  • 3.2k
  • 1.4k

    ५५ जीवन मतलब कल्पना और वास्तविकता का मिलाफ इन दोनों राहों पर अकेले ही चलना पडता है जनाब ---------------------------------- जीवन एक लोहे के जैसा है उसे मेहनत का परिसस्पर्श मिल गया तो उसका सोना बन जाता है ,नही तो आलस्य की शृंखला पाँव में जंजीर बन जाती है ----------------------------------------        ५६ जीवन मतलब एक रंगीन गुब्बारा है कितना भी उपर चला जाए फिर भी चेतना जागरूक रखनी होगी की, यह जीवन का गुब्बारा कभी भी फट सकता है ------------------------------- पीले जर्द केतकी के फूल जब हरे पत्तों में, लिपटे हुए छुपके से देखता है, तब उसके