वो माया है.... - 67

  • 2.8k
  • 1.5k

(67) कौशल शिकायत भरी नज़रों से पवन को देख रहा था। उसके इस तरह से देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे जो हुआ उसके लिए वह पवन को दोष दे रहा था। उसका इस तरह देखना पवन को अच्छा नहीं लग रहा था। उसने कहा,"मुझे इस तरह देखने का क्या मतलब है ? जो हुआ उसके लिए क्या मैं ज़िम्मेदार हूँ ?"साइमन ने पवन को डांटते हुए कहा,"यह मत भूलो कि तुम दोनों पुलिस स्टेशन में हो। तुम लोगों से पूछताछ हो रही है।"उसके बाद कौशल की तरफ देखकर बोला,"वैसे इससे पहले भी जब हम लोग चाय पीने