चार भाइयों में अकेली बहन होने की वजह से मीना चारों भाइयों माता-पिता की लाडली बेटी थी।मीना के माता-पिता चारों भाई मीना को जीवन की सारी खुशियां देना चाहते थे। मीना के माता-पिता चारों भाई मीना की शादी अपने से गरीब लेकिन पढ़े-लिखे लड़के अभिजीत के साथ करवाते हैं, क्योंकि खुद मीना और मीना के चारों भाई कम पढ़े-लिखे थे।वह मीना की शादी इतनी धूमधाम शान शौकत से करते हैं कि अपने गांव और आसपास के गांव में अब तक इतनी बड़ी शादी किसी ने नहीं देखी थी।शादी के बाद ससुराल में मन लगवाने में मीना की छोटी ननंद और