" दी वेक्सीन वार " एक परफेक्ट फिल्म पल्ल्वी जोशी द्वारा निर्मित और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म " दी वेक्सीन वार " भारतवर्ष में रासयनिक शोध के प्रति चिकित्स्कीय प्रतिबद्धता के फिल्मांकन के अनुपम उदाहरण के रूप में सामने आयी है। यह फिल्म कोरोना महामारी के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में जीवन रक्षक वेक्सीन के आविष्कार में घटित घटनाओं का रोमांचक रूप से नाटकीय विवरण प्रस्तुत करती है। फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है जिसमे एक ऐसे भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर डाक्टर बलराम भार्गव के चिकित्सा के क्षेत्र में शोध के प्रति जूनून और संघर्ष को फिल्माया