सच्ची खुशी

  • 4.9k
  • 1.8k

मैंने कभी अपने पिताजी को नहीं देखा... बहुत छोटी थीं जब पापा मुझे छोड़ कर दूसरी दुनिया में जा चुके थे...। मेरी माँ ने मुझे सिंगल मदर होकर बहुत अच्छी शिक्षा दी ओर शादी की उम्र होने पर रोहन से मेरी शादी भी करवा दी..। रोहन और उसके पेरेंट्स ने मुझे बहुत अच्छे से रखा...। रोहन के पिताजी एक सरकारी अफसर थे.... इसलिए कुछ ही महीनों में उनका तबादला दूसरे शहर में हो गया...। वो ओर मम्मी जी अब दूसरे शहर में रहने चले गए...। मैं घर पर बोर होने लगी तो मैंने भी कुछ समय बाद एक नौकरी ज्वाइन