चमकीला बादल - 13

  • 4k
  • 1.9k

(13) जैसे ही वार्ता समाप्त करके कैप्टन बगासी ने फाउंटेन पेन जेब में रखा वैसे ही मेकफ ने उस पर छलांग लगा दी और दबोच कर बैठ गया। "यह क्या हरकत है?" बगासी गुर्राया। "गद्दार के बच्चे।" मेकफ दांत पीस कर बोला। "खैरियत चाहते हो तो यह ट्रांसमीटर मेरे हवाले कर दो वरना जान से मार डालूंगा।" "क_क_ कैसा ट्रांसमीटर? खे_खे_ छोड़ो।" मगर मेकफ ने उसे छोड़ा नहीं। उसका गला दबाता ही चला गया। थोड़ी ही देर में वह शिथिल पड़ गया। मेकफ ने उसकी जेब से फाउंटेन पेन निकाल कर अपनी जेब में डाल दिया। यह घटना उस समय