चमकीला बादल - 8

  • 4.1k
  • 1
  • 2.1k

(8) "तुम्हारा संकेत कदाचित शिकारी बिलजेरूप की ओर है।" एक ऑफिसर ने कहा। "यस सर। मेकफ ने कहा। बिलजेरूप तथा उसके साथी।" "बिलजेरूप बूढ़ा हो चुका है और रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है।" उसी ऑफिसर ने कहा। "लेकिन सर वह हमारे लिए लाभदायक जानकारी एकत्र कर सकेगा।" मेकफ ने कहा। फिर कोई कुछ नहीं बोला और राजेश ने मीटिंग विसर्जित कर दी। मेकफ उसके पीछे-पीछे खेमें से निकला और उसके खेमें तक चला आया। "अंदर आ जाओ।" राजेश अपने खेमे में दाखिल होता हुआ धीरे से बोला। मेकफ अंदर दाखिल होकर अटेंशन की पोजीशन में खड़ा हो गया। "और