चमकीला बादल - 2

  • 5.4k
  • 3.6k

(2) "तो फिर अब तुम ही मेरे लिए कुछ सोचो। क्योंकि मुझे तटवर्ती भाषा नहीं आती और यहां किसी काले आदमी के बारे में यह सोचा भी नहीं जा सकता कि उसे तटवर्ती भाषा न आती होगी।" "हां यह बात तो है।" नीग्रो ने कहा फिर कुछ सोचता हुआ बोला, "एसा करो कि तुम अमरिकी नीग्रो बन जाना और केवल इंग्लिश बोलना। वैसे भी चेहरे से असली नीग्रो नहीं लगते। दोगले मालूम होते हो।" "यह अच्छी बात तुमने सुझाई।" "यह भी न सूझती तो गूंगे हर देश और हर जाति में पाए जाते है।" "किन्तु गूंगे गालियां तो नहीं दे