महिमा मण्डित– सुषमा मुनीन्द्र

  • 4.5k
  • 1
  • 1.3k

महिमा मंडित समीक्षा ‘महिमा मंडित’ कहानी संग्रह सुषमा मुनींद्र का बारह कहानियों का संग्रह है, जो श्री प्रकाशन दुर्ग से प्रकाशित हुआ है। इस कहानी संग्रह से सुषमा मुनींद्र के कहानी संग्रहों की गणना तीन तक जा पहुंची है । पहली कहानी ‘महिमा मंडित’ में मास्टर तीरथ प्रसाद प्यासी और पत्नी सिया की दूसरी बेटी वीणा के शरीर पर अपना वास बनाने का सपना देवी ने दिया है। यह खबर गांव में फैलने के साथ ही वीणा का रहन-सहन, बात-व्यवहार बदल जाता है। आसपास के लोग देवी को प्रणाम करने और अपनी पीड़ा तकलीफ  दूर करने की प्रार्थना लेकर आने