काला समय - 2

  • 3.6k
  • 2k

दोपहर 2.10 बजे के बाद का समय था. इसरो के सेंटर में डॉ. तिवारी शालिन के सामने बैठे थे. शालिन ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, और उन्होंने डॉ. तिवारी से पूछाशालिन: जब भी मैं धरती पर लौटूंगा तो मुझे क्या मिलेगा?डॉ. तिवारी: घर लौटने के बाद आपको दो विकल्प दिए जाएंगे:1) अगर आप अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आईआईटी समेत कई विदेशी यूनिवर्सिटी और भारतीय यूनिवर्सिटी आपको एडमिशन देंगी।2) यदि आप अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहते हैं तो आपको आपकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।चुनाव तुम्हारा है।अगर ऑपरेशन या अंतरिक्ष कार्यक्रम के दौरान मेरी