उजाले की ओर –संस्मरण

  • 2.6k
  • 1.2k

=================== स्नेहिल नमस्कार सभी मित्रों को शोभित और अमित वैसे तो एक ही गर्भ से जन्म लेने वाले जुड़वाँ भाई हैं परंतु उनके स्वभाव में देखो तो कितना विकट बदलाव है ! मित्रों को लग रहा होगा कि मैं विकट जैसे कठिन शब्द का प्रयोग क्यों कर रही हूँ ? खुलासा कर ही देती हूँ | मैंने सुना था और बहुत सी फिल्मों में भी दिखाया जाता है कि जुड़वाँ बच्चों में बहुत कुछ एक से गुण होते हैं | यह भी कहा जाता अथवा दर्शाया जाता रहा है कि अगर दो जुड़वाँ किसी मेले में बिछड़ जाते हैं अथवा