श्रीराम की शक्ति पूजा (कथासार)

  • 5.4k
  • 1.5k

राम की शक्ति पूजा [ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ] [ Complete detailed Storyline))सूर्य अस्त हो गया है। आज का दिन अमर हो गया, राम – रावण के युद्ध मे अभी तक किसी की पराजय नही हुई। तेज हाथो से तीखे बाणों मे तीर छुड़ता हुए वेग से युद्ध जारी है। सैकड़ो भाले युद्ध में फेक जा रहे हैं। सेनाओ की आवाज से नीला आकाश भर गया है। क्षण क्षण में planning बदल रही है। राक्षसों के विरुद्ध युद्ध लड़ने वाला वानर समूह गुस्से से हुंकार भर रहा है पर इसे कुछ हो नहीं रहा । राजीव नयन / राम की