शाकुनपाॅंखी - 10 - बरद्द दुबला क्यों है?

  • 3k
  • 1.3k

16. बरद्द दुबला क्यों है? स्नान कर चन्द ने धवल वस्त्र धारण किया। सभी ने मधुपर्क पान किया। ग्यारह सामन्त वेष बदलकर तथा चन्द के सेवक के रूप में पृथ्वीराज तैयार हुए। सभी के वेष एक थे। नगर हाट को देखते हुए चन्द के नेतृत्व में सभी आगे बढ़े। कान्यकुब्ज के पास विपुल सम्पत्ति थी। हाट की दुकानों से वैभव टपकता । नागरिकों की वेष-भूषा आकर्षक थी, व्यवहार संस्कृत, संयत, उल्फुल्लतादायक । सभी जिज्ञासु की भाँति हाट का निरीक्षण करते चलते रहे । व्यवस्थित पण्यशाला में वणिक् ग्राहकों को प्रभावित करने में लगे थे। मंदिरों की घंटियाँ बजती रहीं। जगह