शक्ति, समृद्धि और सत्ता का प्रतीक: हाथी

  • 6.3k
  • 2k

    शक्ति, समृद्धि और सत्ता का प्रतीक: हाथी यशवन्त कोठारी       तमाम प्रगति के बावजूद आज भी जिन पशुओं का महत्व मानव-समाज के लिए बना हुआ है, उनमें हाथी एक हैं । हाथी सर्कस में आपका मनोरंजन करता है, चिड़ियाघर में दिल बहलाता है, जंगलों में लकड़ी ढ़ोता है, शोभा यात्राओं, शादियों आदि में काम आता है, साधु-सन्तों के आश्रम की शोभा बढ़ाता है ।     भारतीय साहित्य, स्थापत्य, मूर्तिकला, चित्रकला में हाथी हमेशा से ही महत्वपूर्ण स्थान पाता रहा है । देवी-देवताओं के चंवर डुलाता है हाथी, वेदों, पुराणों, उपनिषदों की गाथाओं मे आता है हाथी ।