वो माया है.... - 34

  • 4.1k
  • 1
  • 2.1k

(34) इंस्पेक्टर हरीश ने फुटेज को उस जगह फ्रीज़ किया जहाँ उस आदमी का चेहरा दिखाई पड़ रहा था। उसने कांस्टेबल शिवचरन से कहा,"टेबल पर जो स्केच रखा है उसे उठाओ और इस आदमी के चेहरे से मिलाओ।"कांस्टेबल शिवचरन ने स्केच उठाकर मॉनीटर पर दिख रहे चेहरे से मिलाना शुरू किया। कुछ देर बाद वह बोला,"सर स्केच तो इसी आदमी का मालूम पड़ रहा है। यह किसका स्केच है ?""यही तो पता करना है शिवचरन।""सर यह स्केच आपको कहाँ से मिला ?""पुष्कर की पत्नी दिशा ने आज मुझसे फोन पर बात की थी। उसने बताया कि कत्ल वाले दिन यह