एक कहानी ऐसी भी ।

  • 3.6k
  • 1.4k

ये कहानी है एक ऐसे परिवार की जिस परिवार में दो बहन और एक भाई थे जहां सारे लोग अपना जीवन कुशल से जी रहे थे ।सबकुछ अच्छा चल रहा था सारे लोग खुशी से रह रहे थे ,एक दिन की बात है पिताजी की तबियत अचानक से खराब हो गई और उनका देहांत हो गया उस दिन उस परिवार में एकदम से सन्नाटा छा गया मां भी चुपचाप से रहने लगी।उस दिन ऐसा हुआ की जैसे पूरे परिवार में पहाड़ टूट पड़ा सबकुछ ठीक होने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन सब ठीक हुआ फिर से पूरा परिवार मिलकर रहने