पंच परमेश्वर अद्भुत कथा-आनन्द मोहन सक्सैना

  • 2.4k
  • 822

पंच परमेश्वर अद्भुत कथा -आनंद मोहन सक्सैना प्रेमचंद की कहानी उपन्यासों में आए वाक्य और वाक्यांश तुलसी की जनसामान्य में प्रयुक्त होने वाली चौपाइयों की अनुरूप ही साहित्य जगत में स्थापित है, क्योंकि वे यथार्थता भरे और अनुभवजन्य है । पंच परमेश्वर जो प्रारंभिक दौर की कहानी है फिर भी भी इसका अपवाद नहीं है,आइए ऐसे कुछेक वाक्यों को हम देख ले-१ "विचार मिलना ही मित्रता का मूल मंत्र है ।"यह बात उस समय आया है जब अलगू चौधरी और जुम्मन शेख दोनों में धर्म जात किसी चीज की समानता न होते हुए भी प्रगाढ मित्रता थी उसी संदर्भ में