गुरु तेग बहादुर

  • 2.9k
  • 1
  • 1.3k

सिखों के 9वे गुरु तेग बहादुर धर्मात्मा और सदाचारी व्यक्ति थे। उनका जन्म ऐसे समय हुआ था। जब देश में मुगलों का शासन था सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक दृष्टि से मुगलों को छोड़ अन्य किसी जाति या धर्म को उतने अधिकार व स्वतंत्रता नहीं थी, जितनी मुगलों को थी। औरंगजेब तो अत्यंत निर्दई, कट्टर तथा संकीर्णतावादी मुसलमान था। सभी धर्मों को मिटाकर वह मुसलमान बनाने पर तुला हुआ था। कई हिंदुओं को तो उसने बलपूर्वक मुसलमान बना डाला था। ऐसे ही अत्याचारों से त्रस्त होकर कश्मीरी हिंदू गुरु तेग बहादुर के पास आए थे। जिन की रक्षा हेतु गुरु तेग