सन्त समर्थ गुरु रामदास स्वामी

  • 4.9k
  • 2.6k

दोस्तों सन्त समर्थ गुरु रामदास स्वामी महाराष्ट्र ही नही अपितु पुरे भारत वर्ष में सनातन धर्म के सच्चे शिरोमणि कहलाते हैं। धर्म, समाज, राजनीति तथा मानवमात्र की सेवा के लिए उन्होंने जो कुछ किया, वह नि:सन्देह सभी के लिए प्रेरणास्पद रहेगा, किसी ने सच ही कहाँ है संत जन्म लेते ही हैं परमार्थ के लिए हैं।मित्रों महाराष्ट्र के इन महान् सन्त स्वामी समर्थ गुरु रामदास बड़े महात्मा, साधु ही नहीं, अपितु विद्वान्, कवि, राजनीतिज्ञ और संगठनकर्ता भी थे तत्कालीन सामाजिक एवं राजनीतिक बुराइयों को दूर करने में, तथा सामान्य जनता के लिए सच्चाई का मार्ग प्रशस्त करने में उनकी महती