दानी की कहानी - 40

  • 3.7k
  • 1.5k

दानी की कहानी =========== अन्नू और काव्या की वैसे तो खूब पटती थी लेकिन बस एक ही चीज़ में उनकी लड़ाई होती और वह भी ऐसे जैसे एक दूसरे के जानी दुश्मन हों | जन्म से ही पड़ौस में रहने के कारण और एक ही आयु होने के कारण स्कूल भी एक ही में प्रवेश मिल गया था और दोनों एक ही औटोरिक्षा में जाते | मज़े की बात यह थी कि एक साथ नाश्ता करते और ऐसे बाँटकर खाते कि यदि किसी कारण एक का मन खाने का न हो तो दूसरे का मन भी न हो | "ये