हमराही - 2

  • 3.1k
  • 1
  • 1.5k

"सबसे पहले मै आगरा जाना चाहती हूँ।""ताजमहल देखने?""वो बाद में।पहले मुझे अपने दादा का घर देखना है।""आपके दादा यही रहते थे?""हा।उनका यहां कारोबार था।सन 47 में देश के बटवारे के समय वह पाकिस्तान चले गए थे।"नाजिया ने रमन को अपने दादा के बारे में बताया था।"तो पहले हमें आगरा चलना है।"और रमन ट्रेन से नाजिया को आगरा ले आया था।उसे होटल किरण में रोका था।अगले दिन सुबह वह नाजिया को लेकर नाई की मंडी गया था।नाजिया ने जो पता बताया उस जगह नया मकान खड़ा था।रमन ने बेल बजायी।युवक ने दरवाजा खोला था।दरवाजे पर अपरिचित युवक युवती को देखकर युवक