दानी की कहानी - 39

  • 5k
  • 2
  • 2.3k

======== कैसी घनघोर बारिश थी उस दिन जब बच्चे बिना किसी को बताए जाने कब चुपचाप घर से निकलकर रामबाग पहुँच गए थे | रामबाग बहुत खूबसूरत बड़ा सा बाग है जिसमें जाने कितने भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़-पौधे अपनी छटा बिखराए रहते हैं और अक्सर बच्चे दानी के साथ यहाँ आ पहुंचते हैं |  वैसे दानी के बंगले में भी इतने रंग-बिरंगे भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे हैं कि हर दिन शाम को उनके बगीचे में पड़ौस के सारे बच्चों की भीड़ लगी रहती है | इस परिवार के बच्चों के साथ खेलने के लिए सारे बच्चे आ धमकते हैं |