पंछी का संदेसा

  • 6.6k
  • 2.4k

एक दिन मैं शाम को जब बाहर घूम रहा था, तभी मेरी नजर खेत के नीम पर बैठी एक चिड़िया पर गई । मैंने सोचा चलो एक इसका तस्वीर लेते है ।मैंने तस्वीर लिया गया, मैं उसके थोड़ा और पास गई वो फिर भी शांत बैठी रही, मैं थोड़ा और पास गया, वो तब भी बैठी रही, अब मेरे और उसके बीच में बस दो इंच का अन्तर रह गया था वो तब भी नहीं उड़ी । तभी मैंने देखा कि वो तो एक चिड़िया का बच्चा है ।अब शाम भी हो रही थी, और चारों तरफ अंधेरा छा रहा