जीवन में सच्ची खुशी

  • 5.2k
  • 1.7k

जीवन में सच्ची खुशी एक इंटरव्यू में नाइजीरियाई अरबपति फेमी ओटेडोला से इंटरव्यू लेने बाले ने पूछा, "सर आपको ऐसी कोई घटना याद है कि जिसने आपको जीवन में सबसे ज्यादा खुश आदमी बना दिया?"फेमी ने कहा:"मैं जीवन में खुशी के चार चरणों से गुज़रा हूं और आखिरकार मुझे सच्चे सुख और खुशी का अर्थ समझ में आया।"पहला चरण धन और साधन संचय करना था। लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था।फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया। लेकिन मैंने महसूस किया कि इन चीजों का असर भी अस्थायी