युवा अंगार

  • 2.2k
  • 1
  • 888

उत्तर प्रदेश का जनपद वाराणसी ऐतिहासिक नगरी है भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसी है ऐसा सनातन मान्यताएं है ।।काशी में मृत्यु होने पर मोक्ष मिलता है, यहाँ विश्व का एक मात्र मुमोक्षु गृह है जहाँ देश के विभिन्न कोनो से लोग आते है और अपने मरने का इंतज़ार करते यह एक अनोखा आस्था का अद्भुत सत्य वाराणसी से ही जुड़ा है वारणसी ही एक ऐसा शहर है जहां श्मशान कीआग सदैव जलती है और यहां के डोम राजा को काशी का गौरव होने का दर्जा प्राप्त है ।।एक कथा के अनुसार राजा हरिश्चंद्र काशी में ही डोम राजा की