बारिश और प्यार

  • 6.7k
  • 2k

यह एक बारिश वाली कहानी है जिसमें एक लड़की और एक लड़का के बीच में प्यार की उठान-बिठान होती है।बारिश के दिन गहरे बादल छाए हुए थे और वर्षा के पानी की बूंदें धरती पर बरस रही थीं। लड़की का नाम निशा था और वह एक मस्तिष्कविद्यालय में पढ़ने वाली थी। वह बारिश के दिन घर से बाहर निकली थी, जब एक अन्य लड़का उसके सामने आया। लड़का का नाम राहुल था और वह एक कला विद्यालय में पढ़ रहा था।निशा और राहुल एक-दूसरे की ओर देखने लगे और बारिश का आनंद उठाने लगे। वे एक-दूसरे के पास आए और