प्यार के जन्म हज़ार

  • 1.9k
  • 1
  • 783

ऐसी मान्यता है कि जो आत्मा आकस्मिक अपूर्ण इच्छा के साथ शरीर का त्याग करती है वह अपने शुक्ष्म अलौकिक अस्तित्व में ब्रह्मांड में विचरण करती है और अपने जीवन अस्तित्व की अत्रितप्ता की तृप्तता हेतु युगों युगों विचरती है और जब कभी उसकी अतृप्त आत्मा को तृप्तता प्राप्त हो जाती हैं उससे मुक्त हो जाती है ।माना जाता है कि शरीर का त्याग विवशता या बेवस लाचारी की आत्मा जब करती है तो शरीर त्यागते समय उसके विचार भाव ही उसके शुक्ष्म शरीर आत्मा ब्रह्मांड में विचरण का मूल उद्देश्य बन जाता है जिसे किसी कभी वर्तमान का भूत